ओखला हेड बस स्टैंड की हालत जर्जर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी का ओखला इलाका जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी के साथ-साथ समस्याओं का अंबार है लेकिन कोई समाधान नहीं है, जिसके न होने से इलाके के निवासियों में काफी नाराजगी है मजबूरन लोगों को सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।
ओखला हेड स्थित ओखला बस टर्मिनल काफी जर्जर हालत में है. कई महीनों से बारिश एवं शख्त गर्मी के मौसम में भी लोग इसी शेड के नीचे बसों का इंतजार करने पर मजबूर हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, परिवहन मंत्री और ओखला विधायक से लोगों ने ओखला टर्मिनल को ठीक कराने की मांग की है और एलजी दिल्ली से भी इसकी मांग की है।
ओखला प्रेस क्लब ने ट्वीट किया था “यह ओखला टर्मिनल बस स्टैंड की दो तस्वीरों में से एक है। दोनों की स्थिति का वर्णन करना मुश्किल है। एक ही शेड में लोग बस का इंतजार कर रहे हैं। एलजी साहब, इसकी जांच जरूरी है। इसका हाल ऐसा क्यों है या इस पर कोई ठेका तो नहीं है.