अरविंद केजरीवाल अब चुनावी जुमले ही नहीं बोल रहे बल्कि संजीवनी और महिला सम्मान के नाम पर चुनावी छलावा कर रहे हैं :बाँसुरी स्वराज
“आप” सरकार असफल सरकार है जिसने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है इसलिए अब दिल्ली की जानता परिवर्तन के मूड में हैं — *बाँसुरी स्वराज*
दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने सार्वजनिक कर दिया है कि दिल्ली में संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है — *बाँसुरी स्वराज*
केजरीवाल और उनके लोग महिला सम्मान और संजीवनी के नाम पर लोगों के प्राइवेट डाटा चोरी कर रहे हैं — *बाँसुरी स्वराज*
2100 रुपया सिर्फ़ एक छलावा है जो कैबिनेट नोट सेक्शन किया है वह सिर्फ 1000 रुपये का है जिसकी घोषणा दिल्ली की सुश्री आतिशी ने मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव के वक्त वित्त मंत्री रहते कर दी थी और उसका रजिस्ट्रेशन भी करवाया था — *बाँसुरी स्वराज*
नई दिल्ली , 24 : दिल्ली भाजपा की मंत्री और नई दिल्ली से सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के दो प्रमुख झूठ महिला सम्मान एवं संजीवनी योजना के साथ ही उनके रोहिंग्या एवं बंग्लादेशीयों को समर्थन की निंदा की और दिल्ली भाजपा द्वारा अरविंद केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ निकाले गए आरोप पत्र पर केजरीवाल का जवाब मांगा।
सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली भर में सिर्फ चुनावी जुमले नहीं बोर रहे बल्कि चुनावी छलावा कर रहे हैं।
आज हम माननीय उपराज्यपाल के पास बैठक करके आए हैं जहां स्वास्थ्य सचिव ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि संजीवनी जैसी कोई भी योजना दिल्ली में है ही नहीं। कुछ ऐसा ही महिला सम्मान के नाम पर भी अरविंद केजरीवाल छलावा कर रहे हैं। संजीवनी और महिला सम्मान के नाम पर केजरीवाल और उनकी पूरी टीम बुजुर्गों और महिलाओं के नंबर और निजी जानकारी इकट्ठा कर रही है इसलिए दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है और अब केजरीवाल के किसी भी झांसे में आने की जरूरत नहीं है।
सुश्री स्वराज ने दिल्लीवालों से निवेदन करते हुए कहा कि अपना पर्सनल डेटा किसी के साथ भी साझा ना करें।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जिनको “आप” सरकार दिल्ली में अपने राजनीतिक द्वेष से लागू नहीं कर रही है और साथ ही कई योजनाओं में रुकावटे भी डालने में पीछे नहीं हटी है।
सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि देश भर में अगर कोई हेल्थ योजना लागू है तो वह सिर्फ अभी तक आयुष्मान भारत योजना है और वह भी दिल्ली में लागू नहीं है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर जो केजरीवाल ने 2100 रुपये का ऐलान किया है वह सिर्फ एक छलावा है क्योंकि उन्होंने जो कैबिनेट नोट सेक्शन किया है वह सिर्फ 1000 रुपये का है जिसकी घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी ने मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव के वक्त कर दी थी।
सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी एक रजिस्ट्रेशन करवाया गया था मतलब एक योजना की दो दो रजिस्ट्रेशन अभियान चलाये जा रहे हैं। अभी तक पहले ही रजिस्ट्रेशन के पैसे दिल्ली की महिलाओं के खाते में नहीं आये हैं और अब यह नया 2100 रूपए का झूठ।
उन्होंने कहा कि पंजाब में तो इन्होंने दो साल सरकार भी चला ली फिर वहाँ भी वहां महिलाओं को घोषित पैसे नही दिये गये हैं ?
सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि पिछले एक दशक से केजरीवाल ने दिल्ली की यमुना की स्थिति और बदतर कर दी है। वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार से पैसे तो ले लिए लेकिन दिल्लीवालों को साफ़ हवा तक नहीं दे पाए। बिजली, पानी, ड्रेनेज, सीवेज हेल्थ यह सब अरविंद केजरीवाल का अधिकार क्षेत्र में हैं और आज दिल्ली की क्या स्थिति है यह किसी से छिपा नहीं है।
इतना ही नहीं अपने एक निजी चैनल इंटरव्यू में केजरीवाल ने ख़ुद इसको स्वीकार किया कि दिल्ली में पानी और बिजली की कमी है और उन्होने जो वायदे किए हैं उन्हे पूरा नही कर पाये हैं।
सुश्री स्वराज ने कहा की “आप” सरकार असफल सरकार है जिसने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है इसलिए अब दिल्ली की जानता परिवर्तन के मूड में हैं।