एनसीपी (अजित पवार) ने 11 उम्मीदवार उतारे,ओखला से इमरान सैफ़ी को मिला टिकट

NCP (Ajit Pawar) fielded 11 candidates, Imran Saifi got ticket from Okhla

एनसीपी( अजित पवार )ने 11 उम्मीदवार उतारे ,ओखला से इमरान सैफ़ी को मिला टिकट

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों ने ज़ोर वो शोर से शुरू कर दी है।जल्द ही election commission of india चुनाव के तारीख की घोषणा कर सकती है दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी , भाजपा , कांग्रेस एवं दूसरी पार्टियों के साथ साथ अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एन सी पी ) ने भी एंट्री मार दी है और ओखला से इमरान सैफ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। आपको बता दें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनाव से पहले ही अपने चाचा शरद पवार से अलग हो गए थे और एकनाथ शिंदे सरकार में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए थे। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद वह फिर से डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।

एनसीपी ने ओखला से इमरान सैफी,बादली से मुलायम सिंह, बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन ,छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को मैदान में उतारा है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। आम आदमी पार्टी ने सभी ७० सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने अब तक ४७ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *