इंडियन नेशनल लीग ने ओखला प्रत्यासी शिफाउर रहमान और मुस्तफाबाद प्रत्यासी ताहिर हुसैन को दिया समर्थन

इंडियन नेशनल लीग ने ए आई एम आई एम के समर्थन का किया ऐलान

ओखला से शिफाउर रहमान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को वोट देने की अपील

 

नई दिल्ली:इंडियन नैशनल लीग (INL) दिल्ली प्रदेश कमेटी ने घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आई एन एल, मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन (ऐ आई एम आई एम )के ओखला प्रत्यासी शिफाउर रहमान और मुस्तफाबाद प्रत्यासी ताहिर हुसैन का समर्थन करेगी।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रफी अहमद खान की क़यादत में आई एन एल मेंबर्स ने मुस्तफाबाद कार्यालय में मोहम्मद अकरम , महासचिव मजलिस दिल्ली, मोहम्मद शादाब पुत्र ताहिर हुसैन एवं डॉ इरशाद संगठन सचिव को अपना समर्थ पत्र दिया।

इस अवसर पर महरूज खान, मोहम्मद मारूफ,इस्लाम मालिक, इरफान सैफी और फुरकान अत्यादि उपस्थित थे।

 

रफी अहमद ने कहा कि दोनों सी ए ए , एन आर सी दौरान चर्चे में आए और दिल्ली दंगों के झूठे मुकदमे लगाकर सरकारी मशीनरी ने जेल भेज दिया जो अभी तक जेल में है। अब हमारी ज़िम्मेदारी बनती है उन्हें वोट एवं समर्थन दें ।

असादुद्दीन औवेसी ने दोनों प्रत्याशियों को टिकट देकर बेकसूर साबित कर दिया है। अब अवाम की बारी है उन्हें जिताकर बेकसूर साबित करने की। इसी लिए आई एन एल ने दिल्ली में अपना कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया बल्कि ए आई एम आई एम के प्रत्याशियों को सपोर्ट करने का फैसला कमेटी ने लिया है।

 

ज्ञात हो इन्डियन नैशनल लीग एक पोलिटिकल पार्टी है। जोकि इब्राहीम सुलेमान सेठ ने 23 अप्रैल 1994 में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से अलग होकर बनाई थी। आई एन एल फिलहाल केरला की एल डी एफ सरकार में अहम भागीदारी अंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *