OKhla News: अमानतुल्लाह ख़ान पर प्रति माह 10 हजार रूपए देने का आरोप !

Amanatullah Khan is accused of paying Rs 10,000 per month.

अमानतुल्लाह ख़ान पर प्रति माह 10 हजार रूपए देने का आरोप !

चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी: भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

 

नई दिल्ली :चुनावों के मौसम में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी चुनावी रणनीति के तहत जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और विकास के मुद्दों से ध्यान भटका रही है।और सवालों के जवाब नहीं दे रही है जबकि जनता जवाब चाहती है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की पूर्व मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरों के काम पर प्रश्न खड़े करते हैं पर अपनी सरकार की जनता को जवाबदेही पर भागते हैं।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल से कहा है की वह खूब राजनीति खेलें और कश्मीर से कन्याकुमारी तक की घटनाओं पर सवाल उठायें पर उसी के साथ दिल्ली की जनता के कुछ सवालों का भी जवाब दे दें :

प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल से पूछे जनता के 4 सवाल-

1. केजरीवाल बतायें उनके अत्याधिक सुरक्षित बंगले में जब एक महिला सांसद पर हिंसक हमला हो जाये और उससे पहले एक मुख्य सचिव से मारपीट हो जाये तो जनता किससे सवाल पूछे ?

2. केजरीवाल बतायें कि दिल्ली में जब 15 बच्चों सहित लगभग 60 नागरिकों की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाये तो जनता किससे सवाल पूछे ?

3. केजरीवाल बतायें कि उन्होंने मकोका में गिरफ्तार अपने अपराधी चाल चलन के विधायक नरेश बालयान की पत्नी को पार्टी प्रत्याशी बना कर बालयान को प्रोत्साहन क्यों दिया है ?

4. केजरीवाल बतायें कि दिल्ली में अपराधिक घटना कर वाले रोहिंग्या मुसलमानों को 10 हजार रूपए प्रति माह देने वाले अपने विधायक अमानतुल्लाह ख़ान पर वह चुप क्यों हैं ?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से अविलंब इन 4 प्रश्नों का जवाब चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *