हर वर्ग को समृद्ध करना और हर वर्ग को समाज से जोड़ना यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है — वीरेन्द्र सचदेवा
भाजपा की सरकार दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने के लिए हर प्रयास करेगी –हर्ष मल्होत्रा
नई दिल्ली, 17 जनवरी : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हर वर्ग को समृद्ध करना और हर वर्ग को समाज से जोड़ना यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली वालों के लिए संकल्प पत्र पार्ट-वन सबके सामने रखा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी की रैली में कहा था और आज एक बार उसको उसी प्रतिबद्धता के साथ फिर से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने दोहराया है कि दिल्ली में जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं वे जारी रहेंगी और साथ ही जिन योजनाओं को रोकने का पाप अरविंद केजरीवाल किया है उन योजनाओं को साथ में जोड़कर भ्रष्टाचार मुक्त करके दिल्ली के लोगों को एक डबल तोहफ़ा देने की बात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़ी ने कही है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये की घोषणा के साथ ही 500 रुपये में सिलेंडर और होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर देने की बात कही गई है। इसके अलावा जिन बुजुर्गों की पेंशन अरविंद केजरीवाल सरकार ने रोक रखी थी उनकी पेंशन देने का काम भी भाजपा करेगी। 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 3000 रुपये की पेंशन हम उलब्ध कराएंगे।
आयुष्मान योजना जिसे रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पूरी कोशिश की है उसमें देश भर में 5 लाख रुपये की हेल्थ कवर दी जाती है लेकिन दिल्ली को विशेष रुप से 10 लाख रुपये तक की हेल्थ कवर देने की बात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किया है और इसके अलावा समाज पर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ने वाला अटल कैंटीन का। हमारे मजदूर वर्ग, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हमारे भाई बहनों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। 5 रुपये में भरपेट भोजन उन्हें उपलब्ध कराने के लिए भाजपा संकल्पित है।
केन्द्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद हमने जो घोषणाएं की है वह हमारे लिए संकल्प है और भाजपा अपने संकल्पो को पूरा करने के लिए संकल्पित है। भाजपा की सरकार दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने के लिए हर प्रयास करेगी।
भाजपा ने अपने संकल्प में महिलाओं के लिए सम्मान राशि, गर्भवति बहनों के लिए 21000 रुपये की राशि आर्थिक मदद के लिए, 5 रुपये की थाली अटल रसोई के लिए के साथ ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए संकल्पित हैं।
सांसद एवं प्रदेश महामंत्री श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा दिल्ली के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र में बड़ी सौगात दिल्ली की महिलाओं को, गरीबों को और बुजुर्गों को दी गई है। मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी और इसको हमने करके दिखाया है चाहे वह छतीसगढ़ हो, मध्य प्रदेश हो या फिर राजस्थान। दिल्ली में पहली कैबिनेट बैठक में जो भी महत्वपूर्ण फैसला होगा उसमें आयुष्मान योजना भी शामिल है जिसके अंतर्गत नई सौगात दिल्लीवालों को दी गई जब उन्हें 10 लाख रुपये की हेल्थ कवर देने की बात आज माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा दी गई है।
श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो घोषणाएँ की हैं, उनमें प्रतिबद्धता और विकास की गारंटी स्पष्ट रूप से झलकती है। आज श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने बताया कि 2014 के संकल्प पत्र की 99 फीसदी और 2019 के संकल्प पत्र की 95 फीसदी घोषणाएँ भाजपा ने पूरी की हैं। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के सम्मान और समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। यह सिद्ध करता है कि अब दिल्ली को सच्चे अर्थों में विकास और सुशासन मिलने वाला है।